Delhi: जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की अपील- ‘मुसलमानों के मन की बात सुने पीएम’

[ad_1]

Shahi Imam of Jama Masjid Syed Ahmed Bukhari s appeal PM should listen to Muslims

जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी
– फोटो : amar ujala

विस्तार


दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने शुक्रवार को देश में हाल की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुसलमानों के मन की बात सुनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम सरकार से बातचीत का समर्थन करते हैं और बातचीत के लिए तैयार हैं। हिंदू नेताओं से भी बात करें और फिर एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाए। 

शाही इमाम ने हरियाणा में नूंह दंगों और चलती ट्रेन में एक रेलवे पुलिस जवान द्वारा चार लोगों की हत्या जैसी घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समुदाय के बुद्धिजीवियों के साथ बातचीत करें। उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा हालात को देखते हुए वह बोलने को मजबूर हैं। बुखारी ने पीएम से आग्रह करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपने ‘मन की बात’ कहते हैं, मुसलमानों के ‘मन की बात’ भी सुनिए। साथ ही कहा कि मौजूदा हालातों से मुसलमान परेशान हैं और देश के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। साथ ही आरोप लगाया कि नफरत और सांप्रदायिक हिंसा से निपटने में कानून कमजोर साबित हो रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *