Varanasi: सिर पर गिरे मार्बल के टुकड़े से घायल बच्ची ने तोड़ा दम, स्कूल से लौटने के दौरान हुआ था दर्दनाक हादसा

[ad_1]

girl injured by piece of marble died bhu trauma centre accident happened while returning from school

स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ हुआ था हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी के छोटी गैबी में तीन मंजिला मकान की छत से गिरे मार्बल के टुकड़े की चपेट में आने से घायल बच्ची ने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। सिर में गहरी चोट लगने से किशोरी कोमा में चली गई थी। बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थी। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची की मां की हालत बेसुधों जैसी है। उनके करुण-क्रंदन से अस्पताल परिसर में मौजूद लोग भी मर्माहत हो गए। 

प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र के भदोहवा कला निवासी संतोष जायसवाल सिगरा क्षेत्र स्थित होटल में मैनेजर हैं। सिगरा थाना क्षेत्र के छोटी गैबी में किराये के मकान में सपरिवार रहते हैं।  संतोष की बेटी कोमल जायसवाल सिद्धगिरी बाग स्थित भारतीय शिशु मंदिर स्कूल में कक्षा छह की छात्रा है।

ये भी पढ़ें: बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म और हत्या के दोषी को उम्रकैद, सात साल पहले हुआ था जघन्य अपराध

तीन मंजिला मकान की छत से बंदर ने गिराया था मार्बल

बीते 8 अगस्त को वह स्कूल गई तो पता चला कि छुट्टी है। दोपहर एक बजे वह पैदल ही घर लौटने लगी। घर से सौ मीटर पहले ही तीन मंजिला मकान के पास से जैसे ही वह गुजरी कि अचानक छत से मार्बल का टुकड़ा कोमल के सिर पर गिर गया। जानकारी पाकर पहुंचे परिजन आसपास के लोगों की मदद से कोमल को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *