[ad_1]
Google Doodle Sridevi Birth Anniversary : बॉलीवुड में ‘लेडी अमिताभ बच्चन’ के नाम से विख्यात, जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी का आज जन्मदिन है. श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने लगभग चार दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. इस दौरान उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में अपनी अदाकारी के जौहर दिखाये. बात बॉलीवुड की हो या साउथ सिनेमा की, श्रीदेवी की गिनती आज भी बेहतरीन एक्ट्रेसेज में होती है. श्रीदेवी को एक्टिंग के प्रति कितना लगाव था, यह इसी बात से जाहिर होता है कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मात्र चार साल की उम्र में कर दी थी.
चार साल की उम्र से शुरू की एक्टिंग
श्रीदेवी के जन्मदिन के मौके पर गूगल ने खास डूडल शेयर किया है. फिल्म इंडस्ट्री में श्रीदेवी की यात्रा को गूगल ने इस खास डूडल के जरिये दिखाने की कोशिश की है. गूगल ने श्रीदेवी को डूडल समर्पित करते हुए लिखा है- वह बचपन में ही फिल्मों से प्यार करने लगीं, मात्र चार साल की उम्र में वह तमिल फिल्म ‘कंधन करूनई’ में नजर आयीं. श्रीदेवी ने दक्षिण भारत की कई भाषाएं बोलनी सीखीं. यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड के अलावा, साउथ सिनेमा की कई और भाषाओं में फिल्मों में काम करने का मौका मिला.
[ad_2]
Source link