[ad_1]
अमर उजाला ‘मां तुझे प्रणाम’ रैली के तहत मंगलवार सुबह 10 बजे गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रगान हुआ, फिर देशभक्ति को दर्शाती रैली निकाली गई। रैली गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर से निकली। इसकी तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई थीं।
विश्वविद्यालय परिसर से निकलने वाली रैली विश्वविद्यालय चौराहा, ऐश्प्रा तिराहा, गणेश चौक, चेतना तिराहा, कचहरी चौराहा, शास्त्री चौराहा, प्रेस क्लब, आंबेडकर चौक, कचहरी बस स्टेशन, छात्रसंघ चौक पर गई, फिर गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर खत्म हुई।
ये हैं हमारे सहयोगी संस्थान
स्मार्ट व्हील, शाही ग्लोबल हॉस्पिटल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, केआईपीएम इंस्टीट्यूट, दीपशिखा फैंसी क्लाथ शॉप, सावित्री आर्थो केयर, मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज, जगमग गोल्ड, गीता होलसेल मार्ट, कुमार नेत्र चिकित्सालय, रवि ट्रेडिंग कंपनी।
वहीं सोमवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय से रैली निकली तो रास्ते में किसी ने बस से तो कोई कार व छत से रैली का वीडियो बना रहा था। कुछ यात्री तो बस की खिड़की से झांककर इस भव्य रैली को रिकॉर्ड करते नजर आए।
शास्त्री चौक, छात्रसंघ चौराहे पर राहगीर भी रैली में सवार लोगों के साथ भारत माता और वंदे मातरम् का जयघोष करते नजर आए।
[ad_2]
Source link