[ad_1]

घायल का इलाज जारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जहानाबाद में बेखौफ अपराधियों ने पैसे को लेकर हुए विवाद में एक शख्स को गोली मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना ओकरी ओपी क्षेत्र के अरहिट-दौलतपुर गांव की है। जहां मंगलवार रात गोलीबारी की घटना हुई है। इसमें राजेंद्र प्रसाद नामक व्यक्ति को पैर में गोली लगी है, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
परिजनों ने बताया कि बालू के पैसा को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है। उन्होंने बताया की देर रात 6 से 7 लोग घर पर चढ़ गए और फायरिंग करने लगे। वहीं इस घटना में राजेंद्र के भाई गजेंद्र को भी छर्रा लगा है। फिलहाल, मरीज खतरे से बाहर है। लेकिन बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि हुलासगंज, घोषी और मोदनगंज प्रखंड से होकर गुजरने वाली फल्गु नदी से बड़े पैमाने पर बालू का अवैध उत्खनन किया जाता है, जिसमें पैसे के बंटवारे को लेकर अक्सर अवैध उत्खनन में लिप्त लोगों के बीच खूनी संघर्ष आम बात हो गई है। हालांकि, गाहे-बगाहे पुलिस द्वारा अवैध उत्खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, मगर बालू के खेल का धंधा बदस्तूर जारी है।
वहीं, इस गोलीबारी की घटना के बाद स्थानीय पुलिस गोलीबारी के आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही गोलीबारी की घटना में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है, जिसको लेकर पुलिस की टीम गांव में कैंप कर रही है। पीएमसीएच में इलाजरत घायल के परिजनों ने बताया, घायल की स्थिति पहले से बेहतर है और डॉक्टरों द्वारा आनन-फानन में ऑपरेशन कर जांघ में फंसी हुई गोली निकाल दी गई है।
[ad_2]
Source link