[ad_1]
दस दोपहिया वाहन सहित अन्य सामान बरामद
पुलिस ने 17 मामले सुलझाने का किया दावा
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। द्वारका जिला पुलिस ने चार वाहन चोरों और एक नाबालिग खरीदार को पकड़ा है। पकड़े गए दो चोर नाबालिग हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने दस चोरी के दोपहिया वाहन, ई-रिक्शा, चाकू और दो चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। नाबालिग खरीदार चोरी के दोपहिया वाहनों के कलपुर्जे को बाजार में बेच देता था। पुलिस ने इनके पकड़े जाने से 17 मामले सुलझाने का दावा किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन चोरी निरोधक शाखा वाहन चोरी करने वाले बदमाशों पर निगरानी रख रही थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की जांच के दौरान दो बदमाशों साहिल और उसके सहयोगी शेख रिजवान की पहचान की। 14 अगस्त को पुलिस ने उत्तम नगर के गंदा नाला के पास से दोनों बदमाशों को एक चोरी की बाइक पर घूमते हुए दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक और बाइक बरामद की।
वहीं द्वारका साउथ थाना पुलिस ने ककरौला गंदा नाला के पास से दो नाबालिग वाहन चोरों को पकड़ा है। इन लोगों ने पांच वाहनों के चोरी करने की बात कबूल की। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो बाइक, दो क्षतिग्रस्त बाइक, उसके कलपुर्जे और एक स्कूटी बरामद की। इन लोगों ने बताया कि चोरी के वाहनों को एक नाबालिग को बेचते थे। उनकी निशानदेही पर नाबालिग खरीदार को भी पुलिस ने पकड़ लिया।
[ad_2]
Source link