[ad_1]
Chhath Puja 2022: घटवा के आरी-आरी रोपब केरवा, बोअब नेबूआ
कोपी-कोपी बोलेले सूरुज देव सुनअ सेवक लोग
मोरे घाटे दुबिया उपज गईले मकरी बसेरा लेले,
वितनी से बोलेले सेवक लोग सुनअ ऐ सुरुज देव,
रउआ घाटे दुबिया छटाई देहब मकड़ी भगाई देहब…
लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. 29 अक्टूबर को खरना है. डूबते सूर्य को 30 अक्टूबर को व उगते सूर्य को 31 अक्तूबर को अर्घ्य दिया जायेगा. इसके साथ ही सूर्योपासना का पर्व संपन्न हो जायेगा. इसे लेकर बोकारो-चास में छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू हो गयी है. घाट पर उगे घास को काटने, मकड़ी का जाला हटाने व वहां फूल-पौधे लगाने के दौरान छठ घाटों पर गीत गूंज रहे हैं.
[ad_2]
Source link