अमरोहा: मजदूरी करने इंदौर गए किशोर की पीट-पीटकर हत्या, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई को परिजनों का हंगामा

[ad_1]

Amroha: teenager who went work in Indore was beaten to death, demanding action against the contractor

डिडौली में प्रदर्शन करते परिजन
– फोटो : संवाद

विस्तार


12 दिन पहले इंदौर में मजदूरी करने गए किशोर मोहम्मद हसनैन (14) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इंदौर में बिना पुलिस कार्रवाई शव को घर लेकर पहुंचे परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची डिडौली पुलिस ने जांच की और आक्रोशित परिजनों को समझा कर शांत किया।

इसके बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम तक परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव अशरफपुर फैजगंज निवासी किसान मोहम्मद आसिफ का तीसरे नंबर का बेटा मोहम्मद हसनैन 12 दिन पहले इंदौर में कारखाने में कपड़ों की सिलाई करने गया था।

परिजनों के मुताबिक संभल जिले के उबरी निवासी ठेकेदार उसे अपने साथ लेकर गया था। हसनैन का बड़ा भाई भूरा भी उसी कारखाने में काम करता था। रविवार को हसनैन बिल्डिंग की पहली मंजिल पर कम कर रहा था, जबकि उसका बड़ा भाई भूरा दूसरी मंजिल पर था।

तभी कुछ लोगों ने हसनैन को बुरी तरह पीटा गया। जिससे वह अचेत अवस्था में जमीन पर गिर गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी इंदौर पहुंच गए और बिना पुलिस कार्रवाई किए परिजन शव को लेकर गांव अशरफपुर फैजगंज आ गए। 

सोमवार सुबह परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही डिडौली पुलिस मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित परिजनों को शांत किया। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि घटनास्थल इंदौर का है।

इसलिए कार्रवाई करने में थोड़ी दिक्कत रहेगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिर भी अगर परिजन तहरीर देते हैं, तो रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, देर शाम तक परिजनों और ठेकेदार के बीच समझौते के प्रयास चल रहे हैं। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *