Himachal News: आईएएस अफसर के खिलाफ वायरल पत्र मामले में केस दर्ज, महंगी शराब और कॉल गर्ल्स का भी जिक्र

[ad_1]

FIR Lodged in Shimla baluganj Police Station Viral Letter against IAS Officer

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रदेश सरकार के एक आईएएस अफसर के खिलाफ वायरल हुए पत्र बम को लेकर बालूगंज थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। आईएएस अफसर की शिकायत पर मुकदमा किया गया है। अफसर ने इसे उनकी छवि को जानबूझ कर खराब करने की साजिश करार दिया है और पत्र में लगाए गए आरोपों को आधारहीन बताया है।

वायरल पत्र बम में अहम महकमे में बैठे अफसर के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रखे हैं। पत्र में एक कंपनी से करोड़ों के लेनेदेन के आरोप हैं। कंपनी के एक पदाधिकारी के नाम का जिक्र भी पत्र में है। सीबीआई निदेशक को लिखे गए पत्र में शिकायतकर्ता पुख्ता सबूत होने की बात भी कर रहा है।

पत्र में महंगी शराब से लेकर हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल्स का भी जिक्र किया गया है। पुलिस सबसे पहले यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पत्र किसने लिखा और वायरल किया। पत्र में शिकायत कर्ता का नाम दे रखा है लेकिन वह फर्जी है। ऐसे में क्या यह आईएएस अफसर की छवि को धूमिल करने की साजिश तो नहीं। इसका खुलासा जांच में होगा।

इधर, जब संबंधित आईएएस अफसर से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने चुप्पी साध ली और मामले को व्यक्तिगत बताया। पुलिस प्रशासन से इस मामले में संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला। भारतीय दंड संहिता की धारा 500 और 502 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये धारा तब लगती है जब विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घॄणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने के आशय से झूठे बयान फैलाना आदि। आईपीएस 500 के अनुसार, जो कोई किसी अन्य व्यक्ति की मानहानि करेगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *