आगरा में रात गुलजार करने की तैयारी: ताज खेमा, शिल्पग्राम और सदर बाजार, शुरू होगा नाइट बाजार

[ad_1]

night market will start Taj Khema Shilpgram and Sadar Bazar agra

सेल्फी प्वाइंट आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के ताजमहल आने वाले पर्यटकों के रात्रि प्रवास के लिए ताज खेमा, शिल्पग्राम व सदर बाजार रात में गुलजार होंगे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। नाइट बाजार सजेगा। बृहस्पतिवार को मंडलायुक्त ने पर्यटन योजनाओं की समीक्षा के बाद अधिकारियों को नाइट कल्चर विकसित करने के निर्देश दिए हैं।

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने शहर में धार्मिक, ऐतिहासिक व इको पर्यटन को बढ़ावा देने व निर्माण कार्यों पर चर्चा की। पर्यटन योजनाओं के प्रस्तावों की समीक्षा में उन्होंने कहा कि कीठम झील में पीपीपी मॉडल पर नौकायन शुरू कराया जाएगा। गाइड सुविधा के साथ कीठम झील तक गोल्फ कार्ट चलाई जाएं। फिरोजाबाद व बाह के रास्ते में पड़ने वाली रापड़ी में इको पर्यटन प्रोजेक्ट को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश पर्यटन विभाग को दिए हैं। गाइड्स के लिए ड्रेस निर्धारित करने, पर्यटकों को पर्यटन स्थल तक पहुंचाने के लिए एकीकृत बस सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को दिए हैं।

ये भी पढ़ें –  आधी रात बहू के कमरे के बाहर लगी भीड़: अंदर हो रही थी हलचल…सास ने बाहर से लगाई कुंडी, फिर जो हुआ न होगा यकीन

 

खोदी सड़कों की मरम्मत नहीं तो कराओ एफआईआर

आगरा में खुदी पड़ी सड़कों को लेकर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को निर्देश दिए है कि खोदी गई सड़कों का सत्यापन कराया जाए। मरम्मत की गुणवत्ता जांची जाए। सड़कों की मरम्मत में लापरवाही मिले तो ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने जल निगम, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी से सड़कों की सत्यापन रिपोर्ट 10 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें – दामाद ने बाथरूम में दी जान: ससुराल वालों ने रखी थी ऐसी शर्त, मजबूरी में उठाया खौफनाक कदम

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *