Varanasi: कैंट स्टेशन से लापता मासूम को जीआरपी ने एक घंटे में खोज निकाला, मां बोली- धन्यवाद पुलिस

[ad_1]

GRP found missing innocent girl from varanasi Cantt station in one hour mother said thanks police

कैंट स्टेशन से लापता मासूम को जीआरपी ने एक घंटे में खोज निकाला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दर्शन-पूजन के लिए वाराणसी आए एक परिवार की दो वर्षीय मासूम बच्ची शुक्रवार को कैंट स्टेशन से लापता हो गई। सूचना पर हरकत में आई जीआरपी ने एक घंटे के अंदर ही मालगोदाम रोड से बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बच्ची को पाते ही मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने पुलिस को धन्यवाद कहा। परिवार ने बच्ची को पाकर जीआरपी का आभार जताया।

प्रयागराज के पिपरी थाना क्षेत्र के कादिलपुर निवासी रोहित केशरवानी अपनी पत्नी सोनम समेत 20 सदस्यों के समूह के साथ वाराणसी आए। इस बीच कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खेलते हुए उनकी दो वर्ष की बेटी ट्विंकल लापता हो गई। आसपास तलाश के बाद भी ट्विंकल नहीं मिली तो परिजन बेचैन हो उठे।

पिता रोहित ने इसकी सूचना अपराह्न सवा तीन बजे जीआरपी को दी। कैंट इंस्पेक्टर हेमंत सिंह के अनुसार सूचना आते ही सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को बुलाया गया। सीसी कैमरे खंगालने पर बच्ची को प्लेटफॉर्म के आगे पैदल ही मालगोदाम की ओर जाते हुए देखा गया। इसके बाद टीम ने बच्ची को मालगोदाम रोड से शाम सवा चार बजे बरामद कर लिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *