Bihar News: रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए किए इंतजाम; आने-जाने की सहूलियत के लिए दी जाएंगी ये सुविधाएं

[ad_1]

East Central Railway made Special arrangements to provide smooth transportation facility to examinees in Bihar

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार में आयोजित की जा रही परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए पूर्व मध्य रेल ने निम्नलिखित प्रबंध किए हैं। दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 24, 25 और 26 अगस्त, 2023 को स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा का 2023 संस्करण आयोजित कर रहा है।

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 25 और 26 अगस्त को गया-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. रेलखंड पर किए गए प्रबंध:-

1. पं. दीन दयाल उपाध्याय परीक्षा स्पेशल-1:- यह परीक्षा स्पेशल 25 और 26 अगस्त को गया से 15.00 बजे खुलकर 20.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी।

2. पं. दीन दयाल उपाध्याय परीक्षा स्पेशल-2:- यह परीक्षा स्पेशल 25 और 26 अगस्त को गया से 18.45 बजे खुलकर 23.45 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी।

25 और 26 अगस्त को गया-पटना रेलखंड पर किए गए प्रबंध:-

1. 03276 गया-पटना स्पेशल 12.45 बजे के बजाय 13.00 बजे खुलेगी।

2. 03214 गया-पटना स्पेशल 13.45 बजे के बजाय 14.45 बजे खुलेगी।

3. 03274 गया-पटना स्पेशल 18.00 बजे के बजाय 18.30 बजे खुलेगी।

4. 03354 गया-पटना स्पेशल 18.45 बजे के बजाय 19.00 बजे खुलेगी।

25 और 26 अगस्त को सासाराम-आरा रेलखंड पर किए गए प्रबंध:-

1. 03674 सासाराम-आरा स्पेशल 17.00 बजे के बजाय 18.00 बजे खुलेगी।

2. 13250 भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस भभुआ रोड से अपने नियत समय पर प्रस्थान कर सासाराम से यह ट्रेन 12.30 बजे के बजाय 13.00 बजे खुलेगी।

25 और 26 अगस्त को सोनपुर मंडल में किए गए प्रबंध:-

1. सोनपुर परीक्षा स्पेशल-1:- यह परीक्षा स्पेशल 25 और 26 अगस्त को मुजफ्फरपुर से 19.30 बजे खुलकर 23.00 बजे बेतिया पहुंचेगी। फिर बेतिया से 23.30 बजे खुलकर 03.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

2. 26 अगस्त को 18.30 बजे मुजफ्फरपुर से पटना के लिए परीक्षा स्पेशल परिचालित की जाएगी।

3. 05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र स्पेशल दरभंगा से 120 मिनट विलंब से खुलेगी और मुजफ्फरपुर से यह स्पेशल 16.50 बजे के बजाय 19.00 बजे पाटलिपुत्र के लिए खुलेगी।

25 और 26 अगस्त को दानापुर मंडल में किए गए प्रबंध:-

1. दानापुर परीक्षा स्पेशल-1:- पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03221 पटना-आरा स्पेशल का परिचालन रद्द कर इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में 18.15 बजे पटना से बक्सर के लिए चलाया जायेगा।

2. दानापुर परीक्षा स्पेशल-2:- पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा स्पेशल को रद्द कर इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में 18.25 बजे पटना से झाझा के लिए परिचालित किया जायेगा।

3. दानापुर परीक्षा स्पेशल-3:- यह परीक्षा स्पेशल 25 और 26 अगस्त को दानापुर से 19.00 बजे खुलकर पटना, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, न्यू बरौनी जं., बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा, दौरम मधेपुरा, बनमनखी स्टेशनों पर रुकते हुए 03.00 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी। वापसी में 26 और 27 अगस्त को पूर्णिया कोर्ट से 04.00 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशनों पर रुकते हुए 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।

4. 13243 पटना-भभुआ रोड एक्सप्रेस पटना से 17.45 बजे के बजाय 18.15 बजे खुलेगी और गया तक सभी स्टेशनों पर रुकेगी।

5. 03280 पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर 18.00 बजे के बजाय 18.15 बजे खुलेगी।

6. 03203 पटना-डीडीयू पैसेंजर 12.35 बजे के बजाय 13.00 बजे खुलेगी।

7. 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस 17.05 बजे के बजाय 18.20 बजे खुलेगी।

8. 13257 दनापुर-आनंद विहार जनसाधारण दानापुर से 16.00 बजे के बजाय 18.15 बजे खुलेगी।

26 अगस्त को समस्तीपुर मंडल में किए गए प्रबंध:-

1. समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल-1:- 26 अगस्त को यह स्पेशल 18.15 बजे सहरसा से खुलकर वाया शाहपुर पटोरी के रास्ते हाजीपुर तक परिचालित की जाएगी।

2. समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल-2:- यह परीक्षा स्पेशल 26 अगस्त को दरभंगा से 08.00 बजे खुलकर 14.00 नरकटियागंज पहुंचेगी। फिर वापसी में यह नरकटियागंज से 18.00 बजे खुलकर रात्रि 12.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

3. समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल-3:- यह परीक्षा स्पेशल 26 अगस्त को दरभंगा से 18.15 बजे खुलकर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते दिनांक 27.08.23 को 01.00 बजे सीवान पहुंचेगी।

4. 25 और 26 अगस्त को गाड़ी सं. 13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस दरभंगा में 60 मिनट नियंत्रित करते हुए दरभंगा से 13.30 बजे खुलेगी।

5. 25 और 26 अगस्त को गाड़ी सं. 13186 जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस मधुबनी में 30 मिनट नियंत्रित कर खोला जाएगा। 

6. 25 और 26 अगस्त को गाड़ी सं. 05513 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल समस्तीपुर से 18.20 बजे के बजाय 18.40 बजे खुलेगी।

7. 25 और 26 अगस्त को गाड़ी सं. 05549 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल सहरसा से 18.15 बजे के बजाय 18.30 बजे खुलेगी।

8. 25 और 26 अगस्त को गाड़ी सं. 05222 समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल समस्तीपुर से 18.10 बजे के बजाय 18.30 बजे खुलेगी।

9. 25 और 26 अगस्त को 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस नरकटियागंज और बेतिया के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *