Bihar News : खगड़िया में दिनदहाड़े कट्टा लेकर आया बदमाश, वार्ड मेंबर के पति को मार दी गोली; अब वीडियो वायरल

[ad_1]

Bihar News: A 60-year-old man was shot and injured in Khagaria; video viral

हाथ में हथियार लेकर लड़ने आया बदमाश।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


खगड़िया से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिनदहाड़े एक बदमाश हाथ कट्टा लिए दिखा। कुछ देर तक उसका वार्ड मेंबर के पति से विवाद हुआ। देखते ही देखते यह विवाद खूनी खेल में बदल गया। इस बीच वार्ड मेंबर बीच-बचाव करती दिखीं। लेकिन, बदमाश ने उसकी एक न सुनी। देखते ही देखते बदमाश ने वार्ड मेंबर के पति को गोली मार दी। गोली लगते ही वार्ड मेंबर के पति जमीन पर गिर गये। इधर, गोलीबारी की आवाज सुनकर घायल की पत्नी चीखने-चिल्लाने लगी। उसने लोगों से आरोपी को पकड़ने की गुहार भी लगाई लेकिन किसी ने बंदूक लेकर दौड़ रहे बदमाश को पकड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई। 

गोली चलाने वाला और घायल एक ही गांव में रहते हैं

इधर, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। आननफानन में घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां घायल का इलाज चल रहा है। घटना मानसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव की है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के अनुसार, गोली मारने वाले बदमाश की पहचान कर ली गई है। वह बख्तियारपुर गांव के छंगुरी साह का पुत्र राजकिशोर साह है। उसकी तलाश में छापेमारी चल रही है। वहीं घायल इसी गांव का जोगो साह का पुत्र पटवारी साह (60) है। उनकी पत्नी रंजो देवी पश्चिमी ठाठा पंचायत के वार्ड नंबर 17 की सदस्य है।

लेनदेन के विवाद में राजकिशोर को मारी गोली

परिजनों का कहना है कि शनिवार की सुबह कर्ज में दिए गए 50 हजार रुपये को लेकर राजकिशोर और पटवारी साह में विवाद हुआ था। इसी बीच अचाानक राजकिशोर ने देसी कट्टा निकाल लिया और पटवारी से लड़ाई करने लगा। पटवारी ने विरोध किया तो गोली मारकर फरार हो गया है। परिजनों का कहना है कि घटना के बाद हमलोग दहशत में हैं। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *