[ad_1]

polio drops
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रामपुर जिले के शाहबाद तहसील क्षेत्र के एक गांव में पोलियो आशंकित बच्चा मिला है। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कर्मचारी से लेकर अधिकारी बच्चे की जांच में जुटे हुए हैं। चिकित्साधीक्षक डॉ. आरके चंदेल ने बच्चे की जांच कर उसके माता-पिता से इसकी जानकारी ली।
इसके अलावा अन्य बच्चों में इस तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत सूचित करने को कहा गया है। बच्चे के खून और अन्य नमूने लेकर उसे सेंट्रल लैब भेजा गया है। इसके बाद उसकी पूरा इलाज किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पोलियो आशंकित बच्चे के स्टूल (मल) का नमूना जांच के लिए मुंबई भेजा है।
15 दिन में रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो सकेगी कि बच्चे को पोलिया है या नहीं। चिकित्साधीक्षक ने अन्य कर्मचारियों के साथ बच्चे के घर जाकर उसकी जांच की।
जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे 1400 से अधिक मरीज
बारिश में वायरल बुखार के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में 1451 लोगों ने पर्चा बनवाया। इनमें अधिकांश मरीज वायरल बुखार से पीड़ित थे। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर भी अधिकतर मरीज बुखार के पहुंच रहे हैं।
जिला अस्पताल में एक दिन पहले 921 मरीज ओपीडी में पहुंचे थे। शनिवार को यह संख्या बढ़कर 1451 हो गई। पुराने मरीजों को भी डॉक्टरों ने देखा। ऐसे में जिला अस्पताल में शनिवार को डॉक्टर कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी लाइनें देखने को मिलीं।
डॉक्टरों के अनुसार 300 से अधिक मरीज वायरल बुखार से पीड़ित थे, जबकि 200 मरीजों को सिरदर्द, उल्टी और पेट में संक्रमण की शिकायत थी। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एचके मित्रा ने बताया कि 40 बेड का बुखार वार्ड मरीजों से फुल हो चुका है।
ऐसे में बुखार पीड़ितों को अब डेंगू वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। बीमारियों से निपटने के लिए जांच से लेकर दवा तक सभी संसाधन पूरे हैं। मरीजों की सेहत का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
[ad_2]
Source link