[ad_1]

गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
राष्ट्रीय ध्वज वाहक नेपाल एयरलाइंस कॉर्पोरेशन (नेपाल एयरलाइंस) 29 अगस्त से भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भारत के दिल्ली व हांगकांग के लिए नियमित उड़ानें शुरू दी है। निगम ने काठमांडू को ट्रांजिट बना दिया है और भैरहवा से हांगकांग और दिल्ली के लिए नियमित उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग खोल दी है।
निगम के प्रवक्ता रमेश पौडेल ने बताया कि भैरहवा से प्रत्येक मंगलवार को एक उड़ान शुरू करने और बाजार की मांग और निगम के बाजार प्रबंधन के अनुसार उड़ानों की संख्या बढ़ाने की योजना है।
शेड्यूल के मुताबिक, फ्लाइट सुबह 8:15 बजे भैरहवा से रवाना होगी और 9 बजे काठमांडू में लैंड करेगी। इसके बाद ट्रांजिट के बाद हांगकांग जाने वाले यात्री हांगकांग की फ्लाइट में बैठेंगे और दिल्ली जाने वाले यात्री निगम की दिल्ली की कनेक्टिंग फ्लाइट में बैठेंगे।
निगम के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए चेक-इन के समय गंतव्य तक बोर्डिंग पास देने और सामान को सीधे गंतव्य तक ले जाने की व्यवस्था की गई है। यात्री निगम के कार्यालय या निगम की वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं।
[ad_2]
Source link