[ad_1]

पधरी जोत।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के साथ लगती सीमा पधरी जोत पर जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की 17 हजार बीघा जमीन है। इस जमीन का बाकायदा सलूणी तहसील के राजस्व रिकॉर्ड में भी पूरा ब्योरा है। संबंधित रिकार्ड को डोडा प्रशासन के सामने रखा भी जा चुका है। बावजूद इसके, जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह की ओर से इस क्षेत्र में दस किलोमीटर अंदर तक सड़क बनाना अब प्रशासन और स्थानीय लोगों के गले नहीं उतर रहा है।
उपायुक्त चंबा ने एसडीएम सलूणी को पधरी जोत में जाकर निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंपने को लेकर निर्देश जारी किए हैं। डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने बताया कि तहसील सलूणी के राजस्व रिकॉर्ड में पधरी जोत की 17 हजार बीघा जमीन चंबा की होने के सबूत हैं। जयराम सरकार के कार्यकाल के दौरान विधानसभा में राजस्व मंत्री से इस बाबत सवाल भी पूछा गया था।
जवाब में तत्कालीन सरकार ने जानकारी दी कि जेएंडक ने इस जमीन पर कब्जा किया है। एसडीएम डलहौजी नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें कुछ समय पहले ही कार्यभार संभाला है। प्रशासन की ओर से निर्देश मिले हैं। जल्द क्षेत्र का जायजा लेने जाएंगे। डीसी अपूर्व देवगन ने बताया कि जांच का जिम्मा एसडीएम सलूणी को सौंपा गया है।
[ad_2]
Source link