Amarmani Tripathi: मेडिकल कॉलेज में ही हैं अमरमणि-मधुमणि, बेटे अमनमणि ने तोड़ी चुप्पी

[ad_1]

Amarmani Madhumani in medical college only son Amanmani broke silence

वार्ड के बाहर तैनात पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उसकी पत्नी मधुमणि के इलाज को लेकर बरकरार संशय पर बेटे पूर्व विधायक अमनमणि ने चुप्पी तोड़ी है। स्पष्ट किया है कि माता-पिता गंभीर रूप से बीमार हैं। अब भी दोनों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ही चल रहा है। वहीं मेडिकल बोर्ड की तरफ से स्वास्थ्य जांच की कोई जानकारी नहीं है।

जेल से रिहाई के बाद अमरमणि और मधुमणि के इलाज को लेकर कई तरह चर्चा चल रही हैं। अमर उजाला ने बीआरडी से दोनों के डिस्चार्ज होने की खबर छापी थी। पूर्व विधायक और अमरमणि के बेटे अमनमणि ने इस पर बताया कि दोनों का इलाज बीआरडी में ही चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: खून देने वाले मजदूर का नाम रिकॉर्ड से गायब, बीआरडी के 4 स्टाफ घेरे में

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *