G-20 Summit: दिल्ली को हरा-भरा करने के लिए 36 लाख पौधे लगाए, 2.50 लाख गमले लगाकर सजाई जा रहीं सड़कें

[ad_1]

G20 Summit 36 lakh saplings planted to make Delhi green and 2.50 lakh pots being kept

G-20 Summit
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जी-20 सम्मेलन से पहले दिल्ली को हरा भरा करने के लिए इस साल 36 लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं। 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य था, इसके लिए 21 विभागों ने पौधरोपण किया और अबतक 70 फीसदी लक्ष्य पूरा किया है। वन विभाग सड़कों पर 2.5 लाख गमले लगाकर सजा रहा है। एक लाख 80 हजार गमले अबतक सड़कों पर लगाए गए हैं। बाकी गमलों में फूल वाले पौधे सितंबर के पहले सप्ताह में लगा दिए जायेंगे, ताकि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पौधे पूरी तरह खिल सकें।

वन एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि वन विभाग द्वारा दिल्ली के धौलाकुआं से मेहराम नगर, आगे एयरपोर्ट का टेक्निकल एरिया, थीमाया सड़क, परेड सड़क, भैरों मार्ग, दिल्ली गेट, राजघाट, राजघाट, आईटीओ से भैरों मार्ग पर गमले लगाए गए हैं। एनडीएमसी व पीडब्ल्यूडी भवन और दिल्ली हाट को सजाया है। वन विभाग फूल वाले पौधे भी लगा रहा। इसमें मेरीगोल्ड, जाफरी, विंका, इक्सोरा, मउसानदा, कुल्फ़ा, पोर्टुलका, टेकोमा, चांदनी, हिबिसकस, जास्मिन शामिल हैं। इनके अलावा पत्तेदार पौधे ऐरेका पाम, रफीस पाम, फायकस पांडा, फायकस बेंजमिना, टपिओका, सांग ऑफ इंडिया, कोचीए, मौलश्री, फन पाम, सिंगोनियम लगाए गए हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *