Bihar: रामबालक सिंह वायरल वीडियो मामले में नया मोड़; युवती ने पूर्व MLA पर लगाया रेप व ब्लैकमेल करने का आरोप

[ad_1]

New twist in Rambalak Singh viral video case; The girl accused former MLA of rape and blackmail

पूर्व विधायक रामबालक सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के समस्तीपुर दोहरे हात्यकांड में जेल में बंद विभूतिपुर के पूर्व जदयू विधायक रामबालक सिंह के अश्लील वायरल वीडियो मामले में नया मोड़ आ गया है। जेल से निकलने के बाद अब वायरल वीडियो वाली युवती सामने आई है। युवती ने रोसड़ा कोर्ट में परिवाद दायर कर पूर्व विधायक पर रेप का आरोप लगाते हुए तीन सालों से ब्लैकमैल करने का आरोप लगाया है।

परिवाद में युवती ने आरोप लगाया है कि 17 जुलाई 2022 के दिन वह दलसिंहसराय से घर जा रही थी। उसी दौरान विभूतिपुर में एक होटल के पास एक व्यक्ति ने कहा कि मालिक बुला रहे हैं, जिस पर वह बोली कि तुम आगे चले मैं आती हूं। जब वह होटल में गई तो वहां पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने जबरन एक कमरे में बंद कर उससे रेप किया। साथ ही जान से मार देने की धमकी दी। लोक लाज और जान के डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया। उसके बाद लगातार उसके साथ गलत काम किया गया। इसी दौरान पिछले दिनों किसी ने इसी रेप कांड का वीडियो बना लिया था, जिसे वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो के कारण हुई थी पूर्व मुखिया और उनके मित्र की हत्या

जानकारी के मुताबिक, गत 20 फरवरी को पूर्व विधायक रामबालक सिंह का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद उसके भाई लालबाबू ने बाहर के एक शूटर को हायर (भाड़े पर) किया था। फिर इस मामले में अहम भूमिका निभाने वाले सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह और दूसरे उनके सहयोगी सत्यनारायण महतो की गोली मार कर हत्या करवा दी थी।

इस दोहरे हत्याकांड में पूर्व विधायक रामबालक सिंह के साथ ही उनके भाई लालबाबू सिंह आदि को आरोपी बनाया गया था। बाद में पुलिस ने लालबाबू को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। जबकि पूर्व विधायक को छपरा स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में उक्त युवती को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जो कुछ दिन पूर्व जेल से छूट कर आई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *