उत्तराखंड: रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण में गड़बड़ी पर कंपनी ब्लैकलिस्ट, IIT रुड़की की रिपोर्ट पर कार्रवाई

[ad_1]

Company blacklisted on disturbances in the construction of Rudrapur Medical College Uttarakhand news in hindi

blacklist
– फोटो : amarujala

विस्तार


रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी पर इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड (ईपीआईएल) को काली सूची में डाल दिया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने आदेश जारी किए हैं। आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट पर शासन ने यह कार्रवाई की है। उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम के माध्यम से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा।

निर्माणाधीन रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के एक हिस्से में 14 निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच में खराब पाए जाने पर शासन ने कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई करने के साथ ही निर्माण कार्य के ढांचे को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। आईआईटी रुड़की की जांच में निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में खामियां पाई गई थी।

इसके अलावा, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने नियोजन विभाग से निर्माण कार्यों की नामित संस्था क्वालिटी आस्ट्रिया सेंट्रल एशिया से थर्ड पार्टी निर्माणाधीन भवनों के गुणवत्ता जांच कराई। संस्था ने 14 अगस्त 2023 को विभाग को रिपोर्ट सौंपी जिसमें निर्माणाधीन भवनों को ध्वस्त कर पुनर्निर्माण करने की सिफारिश की थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *