J&K Weather: कल तक तपिश से नहीं मिलेगी राहत, छूट रहे पसीने, तीन सिंतबर को बारिश के आसार

[ad_1]

jammu kashmir Weathe: No respite from heat till two september rain may occur on 3rd September

शंकराचार्य मंदिर से श्रीनगर शहर का दृश्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जम्मू-कश्मीर में मौसम के लगातार साफ रहने से पसीने छूट रहे हैं। सितंबर माह के पहले दिन तपिश ने लोगों को परेशान किया। प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का पारा सामान्य से 2 से 4 डिग्री ऊपर चल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार दो सितंबर तक प्रदेश में मौसम लगभग साफ रहेगा, लेकिन तीन और चार सितंबर को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

जम्मू में शुक्रवार की शुरुआत साफ मौसम के साथ हुई। दिन चढ़ने के साथ गर्मी ने तेवर दिखाए। दोपहर को तेज धूप में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। तपिश के साथ उमस आग में घी डालने का काम कर रही है। इससे पहले गुरुवार को जम्मू दिन में आर्द्रता (उमस) का प्रतिशत 74 दर्ज किया गया। जम्मू में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री चढ़कर 35.6 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

कश्मीर में लगातार मौसम साफ रहने से तपिश बरकरार है। राजधानी श्रीनगर में दिन का पारा सामान्य से 2.7 डिग्री चढ़कर 32.8 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेह में बीती रात का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *