HP Politics: जयराम ठाकुर बोले- पत्र बम में लगाए आरोपों को गंभीरता से ले सरकार

[ad_1]

Jairam Thakur said Government should take seriously the allegations made in the letter bomb.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


 नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा का पत्र सोशल मीडिया पर आया है, उस पर कांग्रेस को गंभीरता से काम करना चाहिए। पत्र में कई मसले उठाए हैं। उन्होंने कहा कि चंबा के पत्र बम मामले में सरकार भेजने वाले पर कार्रवाई की बात कर रही है, पर उसमें लगाए आरोपों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं कांग्रेस आपदा में राजनीति कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने आपदा में राजनीति न करने की जो सलाह दी है, वह कांग्रेस नेताओं के लिए है। केंद्र सरकार से हिमाचल सरकार को भरपूर आर्थिक मदद मिल रही है। उन्होंने खुद भी केंद्र को और अधिक मदद करने के लिए पत्र भेजा है, जो राज्य को मिल भी रही है। शिमला में पत्रकार वार्ता में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से सरकार आपदा में राहत का बंटवारा कर रही है, उससे सरकार को पाप लगेगा, जिसका मोचन कहीं नहीं होगा।

जहां पीड़ितों को बजट मिलना चाहिए, उन्हें नहीं मिल रहा है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं के ही जेसीबी लगाए जाएं, भाजपा नेताओं के नहीं। कांग्रेस सरकार आपदा को संभालने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जबसे कांग्रेस सरकार बनी है, तबसे 1000 से अधिक सरकारी संस्थान बंद हो चुके हैं। जयराम ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री कार्यालय में एक और पद बनाया गया है। इसकी अधिसूचना भी हुई है। आपदा की घड़ी चल रही है, पर सरकार के खर्चे कम नहीं हो रहे हैं। ओएसडी, राजनीतिक सलाहकार, सीपीएस आदि की बड़ी फौज पहले ही खड़ी है। अब तो सरकार और लोन लेने जा रही है। पत्रकार वार्ता में सांसद सुरेश कश्यप, भाजपा के राज्य मीडिया प्रभारी करण नंदा और अन्य नेता भी मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *