[ad_1]

गर्भवती को गोद में उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाता ट्रैफिक पुलिसकर्मी
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें दिख रहा है कि हाथरस शहर के एक चौराहा पर दर्द से पीडि़त गर्भवती महिला काफी परेशान है। इस पर चौराहा पर ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा महिला को गोद में उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया और महिला को उपचार के लिए जिला महिला अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के मुताब्कि शहर के इगलास अड्डे स्थित रेलवे क्रॉसिंग के निकट रविवार को एक गर्भवती महिला की अचानक हालत बिगड़ गई। जब इस पर वहां ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी भागीरत की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना 112 व 108 एंबुलेंस पर कॉल कर दी। भागीरत ने गर्भवती महिला को गोद में उठाकर एंबुलेंस में बिठाया।
एंबुलेंस से तुरंत ही महिला को उपचार जिला महिला अस्पताल भिजवाया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा मानवता का परिचय देते हुए किए गए इस कार्य के बाद लोग उनकी तारीख करते हुए नजर आए।
[ad_2]
Source link