[ad_1]

विधायक की क्षतिग्रस्त गाड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के जमुई में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने सिकंदरा जा रहा शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट का काफिला शुक्रवार की देर शाम एक नीलगाय बचाने के दौरान आपस में टकरा गया। इससे उस पर सवार विधायक विजय सम्राट समेत अन्य लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि घटना में विधायक की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, इस हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं। घायलों का पास के ही अस्पताल में इलाज कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शुक्रवार की देर शाम शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव आ रहे थे। तभी सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग स्थित मिर्जागंज चौक के पास पंहुचते ही सड़क पर अचानक एक नीलगाय आ गई। उसे बचाने के लिए ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाई, जिससे काफिले में साथ-साथ चल रही गाड़िया एक दूसरे से टकरा गईं।
इस दौरान विधायक विजय सम्राट का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और विधायक बाल-बाल बच गए। हालांकि अन्य गाड़ियों पर सवार कई लोगों को हल्की चोटें आई हैं। उनका पास के ही अस्पताल में इलाज कराया गया। वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। फिर घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने को दी गई। सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विधायक को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।
[ad_2]
Source link