Bihar News : गवर्नर के काफिले की गाड़ियां टकराईं; कारकेड के एम्बुलेंस ने ही मारी जीप को टक्कर, पुलिसकर्मी घायल

[ad_1]

Bihar Police Constable injured in bihar governor convoy accident in vaishali bihar news hindi, accident today

घायल महिला पुलिस अस्पताल में भर्ती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार  के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर आज वैशाली घूमने पहुंचे थे। वैशाली में चौमुखी महादेव से लेकर अशोक स्तंभ शांति स्तूप सहित तमाम जगह पर  घूम कर वह वैशाली के सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस  से निकलने के बाद उनके काफिले में जिला प्रशासन पुलिस, एंबुलेंस और फायरब्रिगेड के वाहन भी शामिल थे। वापस पटना आने के क्रम में अचानक हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के नाका नंबर 3 के पास काफिले में चल रहे एंबुलेंस की गाड़ी में अचानक पुलिस के गाड़ी ने ठोकर मार दी जिससे पुलिस की गाड़ी में सवार महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला पुलिसकर्मी की पहचान हाजीपुर के नगर थाने में पदस्थापित कांस्टेबल कंचन कुमारी के रूप में की गई है। पुलिस ने इलाज के लिए उसे हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

इससे पहले भी हुआ है काफिला का एक्सीडेंट 

इससे पहले भी अप्रैल महीने में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का काफिला का वैशाली जिले के भगवानपुर में एक्सीडेंट हुआ था जिसमें काफिला में चल रहे अग्निशमन की गाड़ी अचानक सड़क पर ही पलट गई थी। उस घटना में अग्निशमन वाहन में सवार छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह घटना पटना से मुजफ्फरपुर जाने के दौरान भगवानपुर थाना क्षेत्र में हुआ था।

डीएसपी ने वताया एस्कॉर्ट वाहन में एंबुलेंस ने मारी थी टक्कर 

इस संबंध में पुलिस केंद्र डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि महामहिम राज्यपाल महोदय के काफिले में चल रही एस्कॉर्ट वाहन में एंबुलेंस ने टक्कर मार दिया जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया है।

श्विनी चौबे के काफिला का भी हुआ था एक्सीडेंट 

इससे पहले एक सितंम्बर को केंद्रीय राज्य मंत्री (MoS) अश्विनी चौबे के काफिले में शामिल एक एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह घटना बक्सर से पटना आने के क्रम में कारकेड में शामिल कोरानसराय थाने की गाड़ी डुमराव के मठिला-नारायणपुर पथ के पास सड़क पुल के नहर में गिर गयी थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *