UP Congress: वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय के लिए आंदोलन करेगी कांग्रेस

[ad_1]

UP Congress will do andolan for teachers in Uttar Pradesh.

up congress
– फोटो : amar ujala

विस्तार


कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय को लेकर आंदोलन करेगी और शिक्षकों के हितों के लिए संघर्ष करेगी। वे पार्टी कार्यालय में शिक्षक कांग्रेस की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उप्र. सेवा शिक्षा चयन आयोग का गठन कर भाजपा सरकार संविधान की अवहेलना कर रही है। सरकार सेवा सुरक्षा को समाप्त कर शिक्षकों की नौकरी खत्म करना चाहती है। शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि भाजपा शिक्षकों के भविष्य को खतरे में डाल रही है। सरकार की नीतियां सिर्फ और सिर्फ निजीकरण की तरफ है। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: दुनिया भर में मनेगा दीपोत्सव, मंदिरों के साथ घर-घर में होंगे अनुष्ठान

ये भी पढ़ें – बोले ओम प्रकाश राजभर: दिल थाम कर बैठें, मैं और दारा सिंह बनेंगे मंत्री, एनडीए के मालिक सिर्फ शाह और मोदी

इस दौरान शिक्षकों के बीच में कांग्रेस के संगठन विस्तार पर भी रणनीति बनी। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भी बात रखी गई। बैठक का संचालन डॉ. प्रमोद कुमार ने किया। बैठक में यशपाल सिंह, डॉ मार्तंड सिंह डा. पीके पचौरी, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार सिंह समेत कई शामिल हुए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *