Pitru Paksha 2023: देश भर में इन जगहों पर भी होता है पितरों को पिंड दान, होगी मोक्ष की प्राप्ति

[ad_1]

Pitru Paksha 2023 Pind Daan

वाराणसी

वाराणसी भारत की सबसे पवित्र नदियों के किनारे स्थित है, इस शहर को भारत के सबसे टॉप तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है.इस जगह पर हर दिन लाखों भक्त भगवान शिव के दर्शन करने और अंतिम संस्कार करने के लिए यहां आते हैं.गंगा घाट पर पिंड दान समारोह आयोजित करने की प्रथा है, जहां स्थानीय ब्राह्मण पंडित अनुष्ठान शुरू करते हैं जिसमें मंत्र जप और फिर पिंड का प्रसाद होता है.

Pitru Paksha 2023 Pind Daan

हरिद्वार
हरिद्वार बहुत ही पवित्र जगह है जहां गंगा नदी किनारे पितरों का तर्पण किया जाता है. हरिद्वार में कई विद्वान मिल जाएंगे जो पितरों की मोक्ष प्राप्ति की पूजा विधिपूर्वक करवा देंगे. पिंडदान के बाद आप गंगा किनारे आरती और मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं.

Pitru Paksha 2023 Pind Daan

उज्जैन
उज्जैन, मध्य प्रदेश में स्थित है. आप यहां भी पिंडदान के लिए जा सकते हैं. यहां पिंडदान करना बहुत ही लाभकारी माना जाता है. इसके अलावा यहां आप ओंकारेश्वर, भोपाल और बसवारा जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.

Pitru Paksha 2023 Pind Daan

मथुरा
मथुरा भारत का एक बेहद ही पवित्र धार्मिक स्थल माना जाता है.मथुरा शहर भगवान श्री कृष्ण नगरी के नाम से भी जाना जाता है.यह फेमस शहर यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है.पौराणिक कथा के अनुसार मथुरा में यमुना नदी के किनारे जो भी पूर्वजों के लिए पिंड दान करता है, उनको मोक्ष मिलता है और आत्मा स्वर्ग पहुंचती है.

Pitru Paksha 2023 Pind Daan

द्वारका
द्वारका भारत का एक बेहद ही महत्वपूर्ण और पवित्र स्थान माना जाता है.द्वारका भारत का चार धाम तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है.द्वारका भगवान कृष्ण की भूमि और द्वारकाधीश मंदिर के लिए भी काफी फेमस माना जाता है.

Pitru Paksha 2023 Pind Daan

सन्निहित सरोवर, कुरुक्षेत्र

सन्निहित सरोवर उत्तर भारत में हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के थानेसर में स्थित है और झील को सात पवित्र नदियों के संगम का स्थान माना जाता है.भक्त दिवंगत के पिंडदान समारोह के लिए यहां पहुंचते हैं और पानी में डुबकी लगाते हैं और मंत्रों का जाप करते हैं.यही नहीं पूर्वजों की आत्मा और उनके नाम के चावल की बॉल्स बनाकर उन्हें अर्पित करते हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *