Aaj ka Panchang 31 मार्च 2024: आज है चैत्र कृष्ण पक्ष षष्ठी उपरांत सप्तमी तिथि, जानें शुभ-अशुभ समय

[ad_1]

Aaj ka Panchang 31 March 2024: सनातन धर्म में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने से पहले तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग (Panchang) में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूला, चंद्रबल और ताराबल आदि की गणना की जाती है. आइए जानते हैं आज 31 मार्च 2024 दिन रविवार का पंचांग (Sunday Panchang) क्या कहता है.

  • 31 मार्च रविवार 2024
  • चैत्र कृष्ण पक्ष षष्ठी शाम -05:04 उपरांत सप्तमी
  • श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945,
  • हिजरी सन-1444-45
  • सूर्योदय-05:41
  • सूर्यास्त-06:05
  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- ज्येष्ठा उपरांत मूल ,
  • योग – व्यतिपात ,करण-व ,
  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- मीन , चंद्रमा-वृश्चिक , मंगल-कुम्भ , बुध- मेष , गुरु-मेष ,शुक्र-कुम्भ ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
  • उपाय
  • प्रात: उठकर 108 बार ॐ नमः शिवाय का जप करे ।
  • आराधनाःॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥
  • खरीदारी के लिए शुभ समयः
  • प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक
  • राहु काल: सांय 4:30 से 6:00 बजे तक
  • दिशाशूल- नैऋत्य एवं पश्चिम
  • ।।अथ राशि फलम्।।

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *