[ad_1]

दिलीप पांडे
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने कहा कि भाजपा के नेताओं के भ्रष्टाचार पर उपराज्यपाल ने चुप्पी साध ली है। जबकि आम आदमी पार्टी के मामले में सबूत-गवाहों को दरकिनार कर चिट्ठी लिखते हैं। पूछा कि जब भाजपा नेता श्याम जाजू व आदेश गुप्ता का भ्रष्टाचार सब के सामने आ गया है तो इस मामले में उपराज्यपाल ने क्या किया। क्या उपराज्यपाल ने एंटी करप्शन ब्रांच, सीबीआई को चिट्ठी लिखी।
पांडेय ने यह भी कहा है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को सामने आकर जवाब देना चाहिए। अपने कार्यालय की भूमिका को भी स्पष्ट करना चाहिए। आदेश गुप्ता और श्याम जाजू पर आय से अधिक संपत्ति जोड़ने के आरोप हैं। लोकायुक्त कोर्ट में वकील ने शिकायत दी तो प्राथमिक तौर पर आरोपों में दम पाए जाने के बाद जांच की गई। इसके बाद लोकायुक्त ने आदेश गुप्ता को एक नहीं, बल्कि तीन बार बुलाया। आदेश गुप्ता और उनकी कंपनी की ओर से जो संपत्तियां खरीदी गई हैं।
[ad_2]
Source link