AAP Vs BJP: आप ने महापौर पद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पर उठाए सवाल, भाजपा ने सीएम केजरीवाल को घेरा

[ad_1]

आप नेता राघव चड्ढा

आप नेता राघव चड्ढा
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

आप के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा ने घोषणा की थी कि वह मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा कर रही है, जिसे भाजपा पार्षद समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को सुझाव है कि सामने आकर मेयर का चुनाव लड़े। निर्दलीय उम्मीदवार के कंधे पर बंदूक रखकर चुनाव लड़ना नहीं चाहिए। दिल्ली की जनता तय करेगी कि एमसीडी में मेयर किसका होगा?

पार्टी मुख्यालय में महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए चड्ढा ने कहा कि अब खबरें आ रही हैं कि भाजपा एक निर्दलीय उम्मीदवार को मेयर के चुनाव में खड़ा करने जा रही है। उस निर्दलीय प्रत्याशी को भाजपा के पार्षद सपोर्ट करके आम आदमी पार्टी को चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, ऐसे में उन्हें मेयर का चुनाव सामने मैदान में आकर लड़ना चाहिए। दिल्ली की जनता तय करेगी कि दिल्ली नगर निगम में मेयर किसका होगा और किसकी सरकार बनेगी।

केजरीवाल को दिल्ली के नेताओं पर भरोसा नहीं: भाजपा
भाजपा ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब अपने पार्टी के दिल्ली नेतृत्व पर विश्वास नहीं है। यही वजह है कि वह दिल्ली नगर निगम के मसले पर पंजाब के सांसद को उतर रहे है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि जब दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव पर आप सांसद राघव चड्डा मीडिया के सामने बोल रहे थे तब उनकी आवाज एवं चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बहुमत होते हुए भी उन्हें मेयर का चुनाव हो जाने की स्थिति में हार की आशंका है।

नगर निगम चुनाव के नतीजे के दिन से ही बार-बार दिल्ली वालों ने देखा है कि आम आदमी पार्टी अपने पार्षदों को लेकर सशंकित है। कभी उन्हें बसों में भर कर दिल्ली के बाहर ले जाती है तो आए दिन उन्हें ट्रेनिंग कैम्प के नाम पर हाजरी लगाने पार्टी कार्यालय या मुख्य मंत्री आवास पर बुला लेती है। आम आदमी पार्टी को अपने पूर्वांचली एवं वैश्य समाज से आने वाले पार्षदों पर तो बिल्कुल विश्वास नही है इसीलिए उन्हें नगर निगम नेतृत्व चुनाव में स्थान नहीं दिया है।

विस्तार

आप के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा ने घोषणा की थी कि वह मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा कर रही है, जिसे भाजपा पार्षद समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को सुझाव है कि सामने आकर मेयर का चुनाव लड़े। निर्दलीय उम्मीदवार के कंधे पर बंदूक रखकर चुनाव लड़ना नहीं चाहिए। दिल्ली की जनता तय करेगी कि एमसीडी में मेयर किसका होगा?

पार्टी मुख्यालय में महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए चड्ढा ने कहा कि अब खबरें आ रही हैं कि भाजपा एक निर्दलीय उम्मीदवार को मेयर के चुनाव में खड़ा करने जा रही है। उस निर्दलीय प्रत्याशी को भाजपा के पार्षद सपोर्ट करके आम आदमी पार्टी को चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, ऐसे में उन्हें मेयर का चुनाव सामने मैदान में आकर लड़ना चाहिए। दिल्ली की जनता तय करेगी कि दिल्ली नगर निगम में मेयर किसका होगा और किसकी सरकार बनेगी।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *