[ad_1]

एसीसी सीमेंट फैक्ट्री बरमाणा का बंद पड़ा मख्य गेट।
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
एसीसी सीमेंट फैक्ट्री बरमाणा के प्लांट में वीरवार को सभी गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहीं। ट्रकों और कामगारों की आवाजाही से गुलजार रहने वाली बरमाणा फैक्ट्री सुनसान नजर आई। फैक्ट्री के गेट पर ताले लटके हैं। गेट पर कंपनी के निजी सुरक्षाकर्मी और पुलिस के जवान तैनात रहे। फैक्ट्री में किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। दूसरी ओर, सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए डीआईजी सहित पुलिस के अन्य आला अधिकारी भी फैक्ट्री में पहुंचे।
बुधवार शाम को फैक्टरी में सभी गतिविधियां बंद करने की घोषणा के बाद से ही गेट बंद कर दिए गए थे। वीरवार सुबह से कोई गतिविधि न होने से फैक्ट्री परिसर सुनसान नजर आया। ट्रकों के प्रवेश के लिए बनाए गए दोनों गेट पर ताले लगे थे। सुरक्षा कर्मी मुख्य गेट तभी खोल रहे थे, जब कंपनी प्रबंधन के किसी अधिकारी गाड़ी आ रही थी। इसके अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा था।
सुबह करीब 11:00 बजे एएसपी बिलासपुर राजेंद्र जसवाल फैक्ट्री पहुंचे। उन्होंने सिक्योरिटी इंचार्ज के साथ कंपनी परिसर का निरीक्षण किया। इस बीच, डीआईजी मंडी रेंज मधुसूदन शर्मा भी फैक्ट्री गेट पर पहुंचे। उन्होंने एएसपी और सिक्योरिटी इंचार्ज के साथ करीब 15 मिनट तक फैक्ट्री की सुरक्षा के मुद्दे पर बात की।
वहीं, दिन भर बरमाणा में हर गली-चौराहे पर अचानक फैक्ट्री बंद होने को लेकर चर्चाओं का दौर चलता रहा। लोग नफा, नुकसान और बेरोजगारी पर चर्चा करते नजर आए। मजदूर यूनियन और बीडीटीएस के कार्यालयों में भी ट्रक ऑपरेटर और वर्कर बैठे रहे और प्रशासन के साथ कंपनी अधिकारियों की बैठक का अपडेट लेते नजर आए। बीडीटीएस के भवन में ट्रक ऑपरेटर कंपनी प्रबंधन और अदाणी समूह को कोसते रहे। इसी तरह दिनभर चर्चाओं का दौर चला रहा।
[ad_2]
Source link