[ad_1]

मुजफ्फरनगर न्यूज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरनगर जनपद शुक्रवार सुबह हुए हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। यहां पानीपत-खटीमा हाईवे पर गांव पीनना में मुजफ्फरनगर से शामली जा रही अनियंत्रित बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर घायल हैं।
शहर काेतवाली क्षेत्र में हादसा शुक्रवार सुबह हुआ। पहले अनियंत्रित बस ने आगे चल रही ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इसके बाद बस हाईवे पर खड़े ट्रक में टकराई। हादसे में ई-रिक्शा और बस क्षतिग्रस्त हो गए।
यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar News: बाढ़ नहीं, किसानों को मिलेगा अतिवृष्टि का मुआवजा
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि पांच घायल है। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा है। मृतक की अभी शिनाख्त नही हुई है पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बताया जा रहा है कि बस में तितावी शुगर मिल के कर्मचारी तैनात थे। एसडीएम सदर परमानंद झा ने जिला चिकित्सालय में पहुंचकर घायलों का हाल जाना और घटनाक्रम की जानकारी ली।
[ad_2]
Source link