Accident News : छुट्टी में घर आए आर्मी जवान की मौत; बिहार के मधेपुरा में स्कूटी से ससुराल जाते समय हुआ हादसा

[ad_1]

Accident News : Army soldier died in road accident in Madhepura; incident after coming home on vacation,

मृतक आर्मी जवान अरुण कुमार।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


मधेपुरा में एक आर्मी जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान पिपराही वार्ड-04 निवासी सूर्यनारायण यादव के बेटे अरुण कुमार (29 वर्ष) के रूप में हुई। घटना गम्हरिया थाना क्षेत्र के दुलार गांव की है। यह घटना उसके घर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर रात करीब साढ़े 9 बजे हुई।

ससुराल जाने के क्रम में हुआ हादसा 

मृतक के पिता सूर्यनारायण यादव ने बताया कि अरुण 11 साल पहले आर्मी में भर्ती हुआ था। वह कश्मीर के बरमुला में तैनात था और छुट्टी पर घर आया था। बुधवार की रात वह स्कूटी से अपने ससुराल जीवछपुर जा रहा था। घर से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे निकलने पर दुलार में वह दुर्घटना का शिकार हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही अरुण की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फिर शव को सदर अस्पताल लेकर पहुंची और पोस्ट मोर्टम करवाया।

अरुण दो बच्चों के पिता थे 

मृतक के पिता सूर्यनारायण यादव ने बताया कि अरुण शादीशुदा था। वह दो बच्चों बेटा यश राज (6 वर्ष) और बेटी आस्था प्रिया (8 वर्ष) के पिता थे। फौजी अरुण की मौत की सूचना मिलने के बाद गांव में हर किसी की आंखें नम हो गई। मौत की खबर सुनकर पत्नी और मां सदमे में है। गांव का माहौल पूरी तरह गमगीन है। गम्हरिया थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस वाहन से यह एक्सीडेंट हुआ है उसकी जांच करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *