Accident News : जदयू विधायक की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, एमएलए समेत पांच गंभीर समस्तीपुर से पटना रेफर

[ad_1]

Bihar News : Road Accident near musarigharari chowk, jdu mla injured in samastipur accident today news

सड़क हादसा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


समस्तीपुर में एनएच 28 पर मुसरीघरारी चौक के पास रविवार रात करीब डेढ बजे ट्रक और जदयू विधायक की स्कार्पियो में सीधी टक्कर हो गई। इसमें विधायक अमन हजारी के साथ ही चालक रोशन कुमार, उनके दो सुरक्षागार्ड पिंकी कुमार, मुकेश कुमार और उनका निजी सचिव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इन्हें स्थानीय लोंगों के सहयोग से रात में मुसरीघरारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से गंभीर हालत में उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। विधायक क्षेत्र में किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस पटना लौट रहे थे। उधर, इस घटना के ट्रक चालक ट्रेक लेकर फरार हो गया। इस मामले में अज्ञात ट्रक पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की गई। 

विधायक की गाड़ी सड़क पर पलट गई

बताया गया है कि दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान विधान सभा क्षेत्र से जदयू के विधायक अमन हजारी रात करीब डेढ बजे क्षेत्र से एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद अपनी स्कार्पियो से वापस पटना लौट रहे थे। इसी दौरान मुसरीघरारी चौक पर सड़क क्रांस करने के दौरान दलसिंहसराय की ओर से आ रही 10 चक्का ट्रक ने विधायक की स्कार्पियो में सीधी टक्कर मार दी। इससे विधायक की गाड़ी सड़क पर पलट गई। 

पेट्रोलिंग पुलिस ने कराया निजी अस्पताल में भर्ती 

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने स्कार्पियो में फंसे विधायक व सुरक्षागार्ड को बाहर निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद रात में ही सभी लोगों को बेहतर उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया।  मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि पुलिस को जब हादसे की जानकारी मिल तकतक ट्रेक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। विधायक समेत अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *