Accident News : फिर घर में घुसी गाड़ी; इस बार गर्भवती महिला और उसकी बहन की ली जान, रोड जाम कर खूब हुआ हंगामा

[ad_1]

Bihar News : Bihar police failed to control speed vehicle, scorpio accident today in vaishali, sisters died

मृतका बॉबी देवी और उसकी बहन रूबी कुमारी का प्रोफाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वैशाली में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया जिससे एक गर्भवती महिला और उसकी बहन की मौत हो गई। घटना महुआ के फुलवरिया पंचायत के वार्ड नंबर 6 की है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने महुआ-हाजीपुर मुख्यमार्ग को जाम कर दिया।

घर में घुसा अनियंत्रित स्कॉर्पियो 

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि महुआ से हाजीपुर की तरफ एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक घर में घुस गया, जिसमें दो बहनों में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बहन घायल हो गई। आननफानन में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों एक दूसरे की चचेरी बहन हैं। मृतकों की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 के परसौनिया निवासी रमेश पासवान की पत्नी बॉबी देवी (22) और सकलदेव पासवान की 16 वर्षीय रूबी कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि बॉबी की शादी 11 महीने पहले हुईं थी और 7 महीने की गर्भवती थी। रूबी कुमारी 12वीं की छात्रा थी।

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम 

घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। घटना से भड़के लोगों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम करने की जानकारी मिलते ही महुआ थाने के पुलिस अधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि स्कॉर्पियो की पहचान कर ली गई है, गाड़ी का नंबर BR31 PA 6980 था। अब पुलिस उस गाड़ी की खोजबीन कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *