[ad_1]

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों पिता पुत्र भगिनी की शादी में शामिल होने गये थे। मृतक की पहचान सहदेई ओपी क्षेत्र के बलिया निवासी जितेश कुमार साह (27) और अरव कुमार (3) के रूप में की गई है। घटना महुआ थाना क्षेत्र के गांधी चौक की है। घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि जंन्दाहा थाना क्षेत्र के रामपुर बुरहां में उनकी भगिनी की शादी थी। उसी शादी के लिए वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाजार करने महुआ बाजार पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाजार करने के दौरान जितेश कुमार अपने बेटे के साथ बाइक पर बैठ चुके थे और अपनी पत्नी के आने का इंतजार कर रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी जिससे जितेश कुमार साह और उनके पुत्र अरव कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
भड़के लोगों ने इंस्पेक्टर की कर दी पिटाई
घटना होते ही घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। इस घटना से भड़के लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन का विरोध करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर महुआ थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर परशुराम राम सिंह सिविल ड्रेस में आकर लोगों को समझाते हुए जाम हटवाने की अपील करने लगे। इस बात पर लोग भड़क गये और सादे लिबास में आये इंस्पेक्टर परशुराम सिंह पर हमलावर हो गये, जिसमें वह घायल हो गये। इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बल प्रयोग करते हुए भीड़ को वहां से हटवाया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में महुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि परिवार के साथ बाजार करने आये जितेश कुमार और उनके पुत्र अरव को एक अनियंत्रित डंपर ने रौंद दिया जिसमें दोनों पिता पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
[ad_2]
Source link