[ad_1]

योगा में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली स्मिता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वर्ष 2015-2017 में देव संस्कृति विश्वविद्यालय से एप्लाइड योग और ह्यूमन साइंस में मास्टर की पढ़ाई करने वाली स्मिता कुमारी ने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर देव संस्कृति विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। उन्होंने यह उपलब्धि तीन घंटे दस मिनट और 12 सेकेंड तक योग की समकोणासन मुद्रा में खड़े रहकर हासिल की है।
29 वर्षीय स्मिता अदाणी ग्रुप के हेल्थ केयर डिपार्टमेंट के साथ पिछले चार सालों से इन-हाउस योगा इंस्ट्रक्टर के रूप में जुड़ी हैं। स्मिता कुमारी ने सेंटर स्प्लिट होल्डिंग (समकोणासन, योग) में तीन घंटे 10 मिनट और 12 सेकेंड तक योग की एक ही मुद्रा में खड़ी होकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
देवभूमि उत्तराखंड में बही योग की गंगा, देखें उत्साह से भरी तस्वीरें
[ad_2]
Source link