Acid Attack: फ्लिपकार्ट की लापरवाही आई सामने, दर्ज होगा केस, आगरा की कंपनी ने साइट के जरिए आरोपी को बेचा तेजाब

[ad_1]

द्वारका जिले के मोहन गार्डन में 12वीं की छात्रा पर तेजाब फेंकने के मामले में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट की लापरवाही सामने आई है। ऐसे में साइट के खिलाफ द्वारका पुलिस कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। वहीं, फ्लिपकार्ट ने दिल्ली पुलिस को शनिवार देर रात पत्र के जरिये जवाब भेज दिया है। इसमें बताया गया है कि आगरा की एक कंपनी ने फ्लिपकार्ट के जरिए आरोपी सचिन को तेजाब बेचा था। दवाइयां बेचने वाली इस कंपनी ने 600 रुपये में 100 एमएल तेजाब बेचा था। द्वारका जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने फ्लिपकार्ट की लापरवाही सामने आने की पुष्टि की है। दिल्ली पुलिस दोनों कंपनियों को जल्द ही नोटिस जारी करेगी।

द्वारका जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को फ्लिपकार्ट को दो पत्र लिखे गए थे। पहले पत्र में पूछा गया था कि फ्लिपकार्ट के जरिए आरोपी को तेजाब किसने बेचा था। पूरी जानकारी क्या है।

दूसरे पत्र में पूछा गया था कि तेजाब जैसी चीजों को ऑनलाइन बेचने के दिशा-निर्देश क्या हैं। फ्लिपकार्ट ने पहले पत्र का शनिवार देर रात को जवाब दे दिया। इसमें कहा गया है कि आगरा की एक कंपनी ने सचिन को नाइट्रोनिक एसिड बेचा था।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कंपनी ने बिना जानकारी जुटाए आरोपी को तेजाब कैसे बेच दिया। वहीं, पुलिस दूसरे पत्र के जवाब का इंतजार कर रही है। जवाब आने के बाद राय ली जाएगी, फिर कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

मोहन गार्डन थाना पुलिस मुख्यालय के अलावा अन्य से कानूनी राय ले रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्रा के ऊपर फेंके गए तेजाब से आंखें प्रभावित हुई हैं। छात्रा जल्द ही ठीक हो जाएगी। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *