[ad_1]

यूपी बोर्ड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी बोर्ड के करीब 27 हजार विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं में प्रवेश प्रक्रिया पांच अगस्त तक चलेगी। वहीं हाईस्कूल की स्क्रूटनी-कंपार्टमेंट में सफल छात्र-छात्राओं के पास 11वीं में दाखिला लेने के लिए 20 अगस्त तक मौका दिया गया है। 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के परीक्षा शुल्क कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई है।
कक्षा 10 और 12 के छात्र-छात्राओं के शुल्क की सूचना और शैक्षिक विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर 16 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे तक अपलोड किया जा सकेगा। दस अगस्त के बाद हाईस्कूल और इंटर के लिए प्रति छात्र 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। विलंब शुल्क के साथ छात्रों के विवरण 20 अगस्त तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
प्रधानाचार्य 21 से 31 अगस्त तक वेबसाइट पर अपलोड विवरण की जांच करेंगे। जांच के बाद एक से दस सितंबर तक विवरण अपडेट किया जाएगा। इस दौरान किसी नए छात्र का विवरण अपलोड नहीं होगा। इसके बाद प्रधानाचार्य पंजीकृत छात्र-छात्राओं की फोटोयुक्त नामावली जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा करेंगे।
वहीं कक्षा 9 और 11 के विद्यार्थियों के विवरण और कोषागार में जमा अग्रिम पंजीकरण शुल्क की सूचना 25 अगस्त तक अपलोड करना होगा। प्रधानाचार्य 26 अगस्त से पांच सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड छात्र-छात्राओं के विवरण की जांच करेंगे। जांच के बाद छह से 20 सितंबर तक विवरण अपडेट करेंगे। इसके बाद प्रधानाचार्य पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा करेंगे।
[ad_2]
Source link