[ad_1]

अग्निवीर भर्ती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल से तीन पालियों में कराई जाएगी। इसके लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वाराणसी में 11 और गोरखपुर में चार केंद्र बने हैं। बुधवार देर रात प्रवेश पत्र भी अभ्यर्थियों की ई-मेल आईडी पर भेज दिए गए।
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ऋषि दुबे ने बताया कि इस बार ऑनलाइन परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को परेशानी न हो, इसलिए सैंपल पेपर उपलब्ध कराए गए हैं। सेना की बेवसाइट पर जाकर सैंपल पेपर देखे व हल किए जा सकते हैं। इससे पेपर का पैटर्न समझने में आसानी होगी। इस तरह की व्यवस्था पहली बार की गई है।
अग्निवीर भर्ती जनरल ड्यूटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की परीक्षा 17 अप्रैल से 21 अप्रैल 2023 तक रोजाना तीन-तीन पालियों में चलेगी। जनरल ड्यूटी वाले सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: आकांक्षा दुबे की मौत का सच क्या: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर वकील ने पूछे कई सवाल, पेट में मिला भूरे रंग का पदार्थ
[ad_2]
Source link