[ad_1]

Agniveer Recruitment (File)
– फोटो : सेना
विस्तार
जम्मू के अखनूर में अग्निवीरों की होने वाली भर्ती में शामिल उम्मीदवार 7 नवंबर से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह भर्ती रैली 21 नवंबर से 2 दिसंबर 2023 तक चलेगी। सेना की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर यह एडमिट कार्ड होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी गई कि वे अपने साथ फर्जी एडमिट कार्ड न लेकर जाएं। ऐसा होने पर उसी समय उम्मीदवारी स्थगित कर दी जाएगी। साथ ही इन उम्मीदवारों को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार अपने साथ कंप्यूटराइज्ड एडमिट कार्ड लेकर पहुंचे। जिस पर उनकी भर्ती की तिथि होगी और बारकोड की लाइन को फोल्ड न करें। यह एडमिट कार्ड रजिस्टर ईमेल आईडी से डाउनलोड किए जा सकेंगे। सुबह 4 बजे से उम्मीदवारों को प्रवेश मिलेगा और 7 बजे के बाद नहीं मिलेगा। प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड और जरूरी दस्तावेज भी रखना अनिवार्य है।
सेना की भर्ती विंग ने साफ कहा है कि भर्ती पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से होगी। इसके लिए किसी तरह के दलाल के झांसे में न आएं। न ही इसके लिए किसी को रिश्वत दें। पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड भर्ती होगी और इसमें किसी तरह की धांधली की गुंजाइश नहीं है।
ये दस्तावेज होना आवश्यक
एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को मूल निवास प्रमाण पत्र, 10वीं और 12वीं कक्षा का प्रमाणपत्र, स्कूल का चरित्र प्रमाण पत्र, पुलिस का चरित्र प्रमाण पत्र, सरंपच का चरित्र प्रमाण पत्र, सरंपच का अनापत्ति प्रमाण पत्र, नोटरी से प्रमाणित शपथ पत्र सहित अन्य जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे।
[ad_2]
Source link