Agra: एक घंटे में निकाय चुनाव की बिसात बिछाए गए सीएम योगी, शहरी मुद्दों और योजनाओं पर केंद्रित रही जनसभा

[ad_1]

मंच पर सीएम योगी, मंत्री, मेयर व विधायकगण

मंच पर सीएम योगी, मंत्री, मेयर व विधायकगण
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को एक घंटे में निकाय चुनाव की बिसात बिछा गए। मंच से मेयर नवीन जैन ने भूमिका बनाई। सीएम योगी ने डबल इंजन की खूबियां गिनाईं। अधिवक्ता, उद्यमी, चिकित्सक, साहित्याकार और अन्य वर्गों के गणमान्य लोगों ने मंच से माहौल बनाया। फिर सीएम ने कमल खिलाने के लिए जमीन तैयार की। टीटीजेड से लेकर म्यूजियम और गंगाजल से लेकर पटरी व्यवसायियों तक का जिक्र किया।

अगले महीने नगर निकाय चुनाव प्रस्तावित हैं। जिले में 13 निकाय हैं। जिनमें एक नगर निगम, पांच नगर पालिका और सात नगर पंचायत हैं। सभी पर भाजपा काबिज है। मुख्यमंत्री योगी ने मंच से शहरी मुद्दों व योजनाओं का ढोल बजाया। एक घंटे की जनसभा शहरी मुद्दों व योजनाओं पर केंद्रित रही। मेयर ने कहा कि मैं जब भी सीएम से मिलने जाता था, वह पूछते थे क्या कूड़ा कम हुआ। फिर उन्होंने कहा शहर को डलाब घर मुक्त किया जा रहा है। जो कूड़े के पहाड़ थे, अब हट गए हैं। शहर अब गंदा भी नहीं रहा…। 

शहर को दी सौगात 

सीएम योगी ने 500 करोड़ रुपये की जिन योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, उनमें 70 फीसदी शहरी क्षेत्र से संबंधित हैं। जिनमें शहरी बेघरों के लिए आश्रय स्थल, स्मार्ट सिटी के कार्य, 24 घंटे पेयजल आपूर्ति व कमला नगर क्षेत्र का सौदर्यीकरण कार्य आदि प्रमुख हैं। जिन लाभार्थियों को सम्मानित किया वह भी नगर क्षेत्र से आए थे। लाभार्थियों को चेक वितरण से लेकर महिलाओं को डूडा द्वारा आवंटित आवासों की चाबियां भेंट की गई। 

एक घंटे देरी से आए सीएम

तारघर मैदान पर सीएम योगी की एक घंटे देरी से जनसभा में पहुंचे। दोपहर तीन बजे सभा होनी थी, लेकिन योगी 4 बजे पहुंचे। फिर 45 मिनट मेयर, आगरा के सांसद व कैबिनेट मंत्रियों ने विचार रखे। करीब 16 मिनट योगी का भाषण हुआ। जिसमें 10 बार आगरा का नाम लिया गया। मंच पर मौजूद ग्रामीण क्षेत्र के विधायक व फतेहपुर सीकरी सांसद को बोलने का मौका तक नहीं मिला।

छह बार से खिल रहा कमल

आगरा नगर निगम में अब 100 वार्ड हैं। जिनमें करीब 80 पार्षद भाजपा के हैं। लगातार छह बार से यहां मेयर सीट पर कमल खिल रहा है। रमेशकांत लवानिया, बेबीरानी मौर्य, किशोरी लाल माहौर, अंजुला माहौर, इन्द्रजीत आर्य और नवीन जैन ने निकाय चुनाव में शहर को भाजपा का अवैध किला बना रखा है। जिसे भेदना आसान नहीं। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के सहारे सत्ता को लेकर उठ रहे सवालों को भी सीएम ने साधने का काम किया है।

विस्तार

आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को एक घंटे में निकाय चुनाव की बिसात बिछा गए। मंच से मेयर नवीन जैन ने भूमिका बनाई। सीएम योगी ने डबल इंजन की खूबियां गिनाईं। अधिवक्ता, उद्यमी, चिकित्सक, साहित्याकार और अन्य वर्गों के गणमान्य लोगों ने मंच से माहौल बनाया। फिर सीएम ने कमल खिलाने के लिए जमीन तैयार की। टीटीजेड से लेकर म्यूजियम और गंगाजल से लेकर पटरी व्यवसायियों तक का जिक्र किया।

अगले महीने नगर निकाय चुनाव प्रस्तावित हैं। जिले में 13 निकाय हैं। जिनमें एक नगर निगम, पांच नगर पालिका और सात नगर पंचायत हैं। सभी पर भाजपा काबिज है। मुख्यमंत्री योगी ने मंच से शहरी मुद्दों व योजनाओं का ढोल बजाया। एक घंटे की जनसभा शहरी मुद्दों व योजनाओं पर केंद्रित रही। मेयर ने कहा कि मैं जब भी सीएम से मिलने जाता था, वह पूछते थे क्या कूड़ा कम हुआ। फिर उन्होंने कहा शहर को डलाब घर मुक्त किया जा रहा है। जो कूड़े के पहाड़ थे, अब हट गए हैं। शहर अब गंदा भी नहीं रहा…। 

शहर को दी सौगात 

सीएम योगी ने 500 करोड़ रुपये की जिन योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, उनमें 70 फीसदी शहरी क्षेत्र से संबंधित हैं। जिनमें शहरी बेघरों के लिए आश्रय स्थल, स्मार्ट सिटी के कार्य, 24 घंटे पेयजल आपूर्ति व कमला नगर क्षेत्र का सौदर्यीकरण कार्य आदि प्रमुख हैं। जिन लाभार्थियों को सम्मानित किया वह भी नगर क्षेत्र से आए थे। लाभार्थियों को चेक वितरण से लेकर महिलाओं को डूडा द्वारा आवंटित आवासों की चाबियां भेंट की गई। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *