Agra: एक मैसेज और गवां दिए 65 हजार, समाजसेविका का व्हाट्सएप किया हैक; ऐसे हुई ठगी की वारदात

[ad_1]

One message and lost Rs 65 thousand, social worker's WhatsApp hacked know how fraud happened

व्हाट्सएप
– फोटो : istock

विस्तार


आगरा में साइबर अपराधियों ने समाजसेविका का व्हाट्सएप हैक किया। बेटी के इलाज के नाम पर मदद मांगी। परिचितों के पास मैसेज भेज दिए। समाजसेविका की परिचित ने 65 हजार रुपये जमा कर दिए। ठगी का पता चलने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की है। मामले में जांच की जा रही है।

सेवला निवासी नीलू धाकरे इनर व्हील क्लब की वाइस चेयरमैन हैं। बेटी की तबीयत खराब होने की वजह से मुंबई गई हैं। उनके पास एक फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा कि पार्सल आया है। वह घर से बाहर मुंबई में थीं, इस बारे में बता दिया। इस पर एसएमएस किया। फोन करने के लिए बोला। फोन करने पर घंटी गई। फोन कट गया। व्हाट्सएप हैक कर लिया गया। शक होने पर उन्होंने अपना ई-वाॅलेट बंद कर दिया। इसके बाद कई लोगों के फोन आए। बताया कि 65 हजार रुपये क्यों मांग रही हैं। उन्होंने सभी से मना किया।

इसी दौरान हेल्पिंग एंड फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन सुराना ठगो की बातों में आ गईं। उन्होंने 65 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। उन्हें बाद में पता चला कि ठगी की गई है। इस पर सोमवार को थाना हरीपर्वत में प्रार्थनापत्र दिया।

कॉल करके पता कर लें

पुलिस का कहना है कि इस तरह से मदद मांगने वालों के झांसे में नहीं आए। पुलिस से शिकायत करनी चाहिए। अगर, कोई मैसेज भेजकर रुपये मांगे तो सबसे पहले उस व्यक्ति को कॉल करना चाहिए, जिसके नाम से मैसेज आया है। यह पता करना चाहिए कि मैसेज भेजने वाला आपका परिचित ही है या फिर कोई और। ठगी होने पर पुलिस की मदद लें। साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करना चाहिए।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *