Agra: किसान का आलू बेचकर लाखों डकारने वाला आरोपी कोल्ड स्टोरेज संचालक धरा गया, दर्ज हैं एक दर्जन आपराधिक मामले

[ad_1]

Police arrested cold storage operator accused of fraud lakhs by selling farmers potatoes in Agra

आरोपी कोल्ड स्टोरेज संचालक लाखन सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



ताजनगरी आगरा में शमसाबाद थाना क्षेत्र के चितौरा गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज में किसान द्वारा रखे गए आलू के पैकेटों को संचालक तथा उसके गुर्गों ने बेचकर लाखों रुपए डकार गए। किसान की शिकायत पर दो साल पूर्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी संचालक और वर्तमान में प्रधान पति लाखन सिंह को गिरफ्तार किया है। लाखन सिंह पिछले काफी समय से आलू गबन और हेरा फेरी के मुकदमे में फरार चल रहा था। इसके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी हुए थे।

ये था मामला

दरअसल वर्ष 2021 में थाना शमसाबाद क्षेत्र के बांगुरी गांव के किसान रवि परिहार और मेघ सिंह ने गांव चितौरा स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में अपने लाखों रुपए के आलू रखे हुए थे। जिन्हें कोल्ड स्टोरेज संचालक लाखन सिंह और उनके कुछ गुर्गों द्वारा बेच दिया गया। बेचने के बाद किसान को बेचे गए आलुओं की रकम नहीं दी गई। किसान के मुताबिक तकरीबन 90 लाख रुपए के आलुओं को बेचकर कोल्ड स्टोरेज संचालक और प्रधान पति डकार गया।

दर्ज हैं कई आपराधिक मामले  

पकड़े गए अभियुक्त प्रधान पति लाखन सिंह पर तकरीबन एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पिछले समय में जिलाधिकारी द्वारा छह माह के लिए इसे जिला बदर भी किया जा चुका है। मामले में थाना अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे लाखन सिंह को गांव के बाहर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। मामले में अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *