Agra: केस वापस न लेने पर महिला के बाल खींचकर जमकर पीटा, सिकंदरा के आवास विकास कॉलोनी की वारदात

[ad_1]

woman was pulled by her hair and beaten severely for not withdrawing case In Agra

थाना सिकंदरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में मुकदमा वापस न लेने पर सिकंदरा थाना क्षेत्र में पड़ोसियों ने एक महिला को बेरहमी से पीटा। उसे बाल पकड़ कर घर के बाहर खींच लाए। रास्ते में गिरा-गिराकर पीटा। बेहोश होने पर छोड़ भागे। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 16 निवासी रश्मि ने बताया कि वह अपने दो बच्चों के साथ रहती है। कुछ दिन पहले पड़ोस के दो युवकों के खिलाफ थाना सिकंदरा में एक केस दर्ज कराया था। तब से आरोपियों के परिवार वाले केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। आरोप है कि 11 दिसंबर को सुबह 10 बजे आरोपियों के परिजन घर के अंदर आ गए। गाली-गलौज, मारपीट करने लगे। 

विरोध करने पर बाल पकड़ कर घर से बाहर खींच लाए। रास्ते में गिरा-गिराकर पीटा। थाने में सुनवाई न होने पर महिला ने एसीपी मंयक तिवारी से गुहार लगाई। इंस्पेक्टर क्राइम उत्तम चंद पटेल ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *