Agra: कोहरे से बिगड़ा ट्रेनों का संचालन, प्रतीक्षालय में जगह नहीं; सर्दी में स्टेशनों पर कांप रहे यात्री

[ad_1]

Fog impairs operation of trains in Agra Passengers are shivering at stations in winter

आगरा कैंट पर यात्रियों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में कोहरे से ट्रेनों का संचालन बिगड़ा हुआ है। 10 घंटे से अधिक देरी से ट्रेनें स्टेशनों पर पहुंच रहीं हैं। प्रतीक्षालय में जगह नहीं बची है। ऐसे में यात्रियों को प्लेटफॉर्म, गैलरी और बेंच पर सोना पड़ रहा है। यात्री सर्दी की वजह से कांपने को विवश हैं।

रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 10.22 घंटे, बरौनी जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 8.17 घंटे, नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस 6.43 घंटे देरी से पहुंची। अमृत्तसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5.42 घंटे, बरौनी जंक्शन-जोधपुर एक्सप्रेस 5.19 घंटे, बंगलूरू-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस 5.10 घंटे, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस 4.46 घंटे, फिरोजपुर-मुंबई सीएसटी पंजाब मेल 4.03 घंटे, आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 4.06 घंटे देरी से पहुंची।

इसी तरह चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 2.30 घंटे देरी से आगरा पहुंचीं। त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस 2.36 घंटे, मुंबई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 3.27 घंटे, एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस 2.24 घंटे, नई दिल्ली-रानी कमलापति स्टेशन शताब्दी एक्सप्रेस 2.39 घंटे, आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी 3.29 घंटे, हजरत निजामुद्दीन-रानी लक्ष्मीबाई झांसी गतिमान एक्सप्रेस 1.37 घंटा और डॉ. भीमराव आंबेडकर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 1.30 घंटे देरी से आगरा पहुंचीं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *