Agra: चांदी कारोबारी लापता, दुकान पर छोड़ गए मोबाइल और स्कूटर, परिवार के लोग चिंतित

[ad_1]

कारोबारी रोहित अग्रवाल

कारोबारी रोहित अग्रवाल
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

आगरा में चांदी पायल के कारोबारी रोहित अग्रवाल उर्फ मोनू (38) शनिवार दोपहर से लापता हैं। वह कोतवाली स्थित अपनी दुकान से पैदल निकले थे। मोबाइल और स्कूटर दुकान पर छोड़कर गए थे। इसके बाद लौटकर नहीं आए। साझीदार और कर्मचारियों ने परिजन व पुलिस को जानकारी दी। कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने व्यापारी की तलाश में एसओजी सहित कई टीमें लगाई हैं। रविवार रात तक उनके नहीं मिलने से परिजन चिंतित हैं।

रोहित अग्रवाल हरीपर्वत स्थित नेहरू नगर अपार्टमेंट के रहने वाले हैं। उनके तीन बच्चे हैं। उनकी कोतवाली के जय शिव प्लाजा में दुकान है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद पांडेय ने बताया कि रोहित दुकान पर तकरीबन दोपहर 12 बजे आए थे। पौने तीन बजे साझीदार अभिषेक अग्रवाल से कहा कि अभी आ रहा हूं। वह दुकान पर अपना मोबाइल छोड़ गए। स्कूटर प्लाजा की पार्किंग में खड़ा हुआ था। उनके दो घंटे तक लौटकर नहीं आने पर साझीदार ने परिवार के लोगों से पूछा। मगर, उन्हें भी कोई जानकारी नहीं थी। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दुकान पर पहुंची। कर्मचारियों से पूछताछ की।

भगवान टाकीज की आखिरी लोकेशन

पुलिस ने दुकान पर रखे कारोबारी के मोबाइल को चेक किया। यह फ्लाइट मोड पर लगा हुआ था। मोबाइल खोला तो एक मैसेज टाइप किया हुआ नजर आया। उन्होंने पत्नी श्वेता के लिए मैसेज टाइप किया था। इसमें लिखा था कि मुझे माफ करना, बच्चों का ध्यान रखना। यह मैसेज सेंड नहीं किया गया था। इससे पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। 

मार्केट से लेकर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए हैं। एक फुटेज में वो मार्केट से पैदल बाहर निकलकर मुख्य मार्ग पर आते नजर आए। इसके बाद ई-रिक्शा करते हैं। वह घटिया की ओर जाते हैं। यहां से हरीपर्वत होते हुए भगवान टाकीज की जाते हुए नजर आए हैं। यहां से फुटेज नहीं मिले हैं। यह लोकेशन अपराह्न तीन बजकर पांच मिनट की है।

मथुरा और फिरोजाबाद पुलिस टीम रवाना

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कारोबारी की तलाश में एसओजी सहित कई टीमों को लगाया है। मथुरा और फिरोजाबाद भी टीमें भेजी गई हैं। प्रथम दृष्टया उनके खुद ही जाने की आशंका है। बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं भी हैं। हालांकि पुलिस पता कर रही है। सोशल मीडिया की भी मदद ली जा रही है। सोशल मीडिया पर फोटो डाला गया है। जानकारी देने के लिए पुलिस ने अपने नंबर भी जारी किए हैं।

विस्तार

आगरा में चांदी पायल के कारोबारी रोहित अग्रवाल उर्फ मोनू (38) शनिवार दोपहर से लापता हैं। वह कोतवाली स्थित अपनी दुकान से पैदल निकले थे। मोबाइल और स्कूटर दुकान पर छोड़कर गए थे। इसके बाद लौटकर नहीं आए। साझीदार और कर्मचारियों ने परिजन व पुलिस को जानकारी दी। कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने व्यापारी की तलाश में एसओजी सहित कई टीमें लगाई हैं। रविवार रात तक उनके नहीं मिलने से परिजन चिंतित हैं।

रोहित अग्रवाल हरीपर्वत स्थित नेहरू नगर अपार्टमेंट के रहने वाले हैं। उनके तीन बच्चे हैं। उनकी कोतवाली के जय शिव प्लाजा में दुकान है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद पांडेय ने बताया कि रोहित दुकान पर तकरीबन दोपहर 12 बजे आए थे। पौने तीन बजे साझीदार अभिषेक अग्रवाल से कहा कि अभी आ रहा हूं। वह दुकान पर अपना मोबाइल छोड़ गए। स्कूटर प्लाजा की पार्किंग में खड़ा हुआ था। उनके दो घंटे तक लौटकर नहीं आने पर साझीदार ने परिवार के लोगों से पूछा। मगर, उन्हें भी कोई जानकारी नहीं थी। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दुकान पर पहुंची। कर्मचारियों से पूछताछ की।

भगवान टाकीज की आखिरी लोकेशन

पुलिस ने दुकान पर रखे कारोबारी के मोबाइल को चेक किया। यह फ्लाइट मोड पर लगा हुआ था। मोबाइल खोला तो एक मैसेज टाइप किया हुआ नजर आया। उन्होंने पत्नी श्वेता के लिए मैसेज टाइप किया था। इसमें लिखा था कि मुझे माफ करना, बच्चों का ध्यान रखना। यह मैसेज सेंड नहीं किया गया था। इससे पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *