[ad_1]

भावना टावर पुल के नीचे जलता कूड़ा से उठता धुंआ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा में प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों के चेहरे की रंगत उड़ने लगी है। सांस, अस्थमा और एलर्जी रोगियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। लोगों की आंखों में जलन और थकान की समस्याएं भी ज्यादा हो गई हैं। इसके अलावा डॉक्टरों के पास त्वचा संक्रमण, चेहरे पर रूखापन, बालों में डैंड्रफ, फ्रीजी हो जाने की शिकायतें भी आ रही हैं। ऐसे में हवा में बढ़ता यह प्रदूषण सेहत के साथ त्वचा के लिए भी दुश्मन बन गया है।
इन दिनों एसएन मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में रोजाना 250 से 300 मरीज डॉक्टरों को दिखाने पहुंच रहे हैं। जिसमें 30 से 35 प्रतिशत लोग प्रदूषण से होने वाले रोग से परेशान हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. यतेंद्र चाहर का कहना है कि इन दिनों प्रदूषण का प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य के साथ त्वचा पर भी पड़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः- UP: प्रेमी युगल ने होटल में लिया कमरा, फिर आने लगीं चीखने की आवाजें; भागकर पहुंचा स्टाफ खून से लथपथ मिले दोनों
जिस व्यक्ति की स्किन तैलीय (ऑयली) है उनकों मुंहासे, चेहरे पर धब्बे पड़ रहे हैं। जिनका ऑयली नहीं है, उनके चेहरे में रूखापन है। इसकी वजह है कि प्रदूषण, धूल के कण चेहरे के रोम छिद्र बंद कर देते हैं। त्वचा की नमी खत्म हो जाती है।
इस तरह प्रदूषण से चेहरे व बाल को बचाएं-
- प्रदूषण में चेहरे और बाल को ढक के रखें।
- पानी ज्यादा से ज्यादा पीएं। आंखों को साफ पानी से धुलें।
- बालों के लिए इन दिनों एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करें।
- बालों व त्वचा की परेशानी बढ़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
- चेहरे पर अपनी मर्जी से कोई भी क्रीम न लगाएं।
- फेसवॉश के बाद मॉइश्चराइजर जरूर इस्तेमाल करें।
[ad_2]
Source link