Agra: बिना अनुमति ताजमहल में उर्स का आयोजन, अखिल भारत हिंदू महासभा ने थाने में दी तहरीर

[ad_1]

Akhil Bharat Hindu Mahasabha filed complaint in thana on organizing Urs in Taj Mahal without permission

ताज महल
– फोटो : bbc

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में धारा 144 लागू बोने के बाद भी ताजमहल में बिना अनुमति के उर्स का आयोजन किया गया। इस पर बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने ताजगंज थाने में पुरातत्व विभाग और उर्स कमेटी के खिलाफ तहरीर दी।

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि ताजमहल में उर्स के संबंध में उन्होंने पुलिस आयुक्त कार्यालय से सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी। जवाब में लिखा था कि ताजमहल के अंदर की सुरक्षा सीआईएसएफ व पुरातत्व विभाग करता है। 

उर्स के लिए थाना स्तर से कोई अनुमति नहीं दी गई है। दो फरवरी से जनपद में धारा 144 लागू हो गई है। इसके बावजूद भी 6 से 8 फरवरी तक उर्स का आयोजन हुआ। अगर, थाना स्तर से कार्रवाई नहीं हुई तो अदालत को दरवाजा खटखटाएंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *