Agra: बिना ड्यूटी पूर्व ब्लाॅक प्रमुख की सुरक्षा में पहुंचा सिपाही, किया गया निलंबित

[ad_1]

constable came without duty to protect the former block chief was suspended

up police demo
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


आगरा में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख एवं भाजपा नेता सुग्रीव सिंह चौहान के साथ फोटो वायरल होने के बाद एक और पुलिसकर्मी पर गाज गिरी। ताजगंज क्षेत्र में पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही बिना किसी अधिकारी को बताए पूर्व ब्लाॅक प्रमुख का सुरक्षाकर्मी बनकर गया था। इस पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया। कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। इससे पूर्व एक दरोगा और सिपाही भी निलंबित किए जा चुके हैं।

20 जनवरी को सुग्र्रीव सिंह चौहान मंसुखपुरा के शाहपुर खालसा गांव गए थे। उन्होंने एक सभा की थी। ग्रामीणों ने उनका सम्मान किया था। 21 जनवरी को कुछ फोटो वायरल हुए, जिसमें पूर्व ब्लाॅक प्रमुख के साथ कुछ पुलिसकर्मी नजर आए थे। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी पूर्वी जोन रवि कुमार ने जांच कराई। एसआई रविंद्र कुमार और सिपाही जनमेश को निलंबित किया था। नोटिस भी जारी किया था। सभा में बिना अनुमति जाने का कारण भी पूछा था।

सुग्रीव चौहान का एक और फोटो वायरल हुआ था, जिसमें उनके साथ एक सिपाही नजर आ रहा था। सिपाही की पहचान थाना ताजगंज में तैनात सिपाही सोनू के रूप में हो गई। मामले की जांच डीसीपी सिटी सूरज राय ने कराई। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद सिपाही को निलंबित किया गया है। उसे नोटिस जारी किया है। वह किसकी अनुमति से पिकेट ड्यूटी छोडकर गया, यह पूछा गया है।

पूर्व ब्लाॅक प्रमुख को मिली थी सुरक्षा

नवागत पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड के आदेश के बाद कई लोगों से सुरक्षा हटा ली गई है। उन्हीं लोगों को सुरक्षा दी गई है, जिन्हें शासन से निर्देश हैं। सुरक्षा हटने वालों में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख भी शामिल हैं। इससे पहले ताजगंज स्थित पंचवटी के पास उनके कार्यालय पर पिकेट लगी थी। सिपाही सोनू वहीं पर तैनात था। तब से ही वो पूर्व ब्लाॅक प्रमुख के संपर्क में है। सभा में बिना बताए चला गया था।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *